ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित कैम्पस इंटरव्यू में तीन कंपनियों ने 22 विद्यार्थियों का चयन किया। सभी विद्यार्थी बीबीए और बीसीए के हैं। इन सभी का चयन तीन राउंड चले लिखित, ग्रुप डिस्कशन व व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद हुआ।
मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि ये तीन कंपनियां एथेनकेयर वैशाली गाजियाबाद, एचसीएल नोएडा व बजाज एलाइंज़ नोएडा हैं। चुने गये बच्चों को दो लाख 20 हजार से लेकर तीन लाख रुपये तक का वेतन मिलेगा। कैम्पस इंटरव्यू में मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के कारपोरेट प्लेसमेंट हैड हर्ष, बीबीए के विभागाध्यक्ष डाॅ. आशुतोष मिश्र, व बीसीए के आशीष पांडेय मौजूद रहे।