लखनऊ विवि ने वापस लिया अपना आदेश
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में अब ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरते समय आपको अपना आधार नंबर बताना नहीं होगा। विश्वविद्यालय के निदेशक (जनसंपर्क) प्रो. एनके पाण्डेय ने बताया कि गलती से एडमिशन फॉर्म भरने के दिशा-निर्देश में इसे अनिवार्य बताया गया था, जिसे अब सुधार दिया गया है। अब से जिस फॉर्म में आधार नंबर नहीं दिया गया है उसे रिजेक्ट नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस साल मार्च से ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरते समय आधार नंबर देने की अनिवार्यता पर अंतरिम रोक लगा रखी है।