बुद्ध पूर्णिमा पर कचरे से रुपया बनाओ अभियान चलाया

गाजियाबाद। घूकना में राज पब्लिक स्कूल के सहयोग से रसम संस्था ने बुद्ध पूर्णिमा पर कचरे से रुपया बनाओ अभियान चलाया। इसकी प्रेरणा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कचरा समाधान महोत्सव से ली गई। जिसका शुभारंभ राज पब्लिक स्कूल विद्यालय परिसर में संयुक्त व्यापार मंडल के चेयरमैन अशोक भारतीय ने किया। अशोक भारतीय द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को स्वच्छता रखने व स्वच्छ रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर रसम के राष्ट्रीय संयोजक संदीप त्यागी ने बताया कि विद्यार्थियों को उत्साहित और प्रोत्साहित करने के लिए अभियान में शामिल हुए अभिभावक व जागरूक नागरिकों ने बच्चो द्वारा तैयार किये गये सामान को खरीदकर हौसला बढ़ाने का काम किया। कचरे से रुपया बनाओ अभियान में अखबारों से कुर्सी, टायर से सोफा जैसी चीजों का विशेष रूप से आकर्षण रहा। प्लास्टिक बोतलों से गमले व फूलदान बनाए गए। विद्यालय में इस अभियान को व्यवस्थित करने में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चुने गए स्कूल लीडर व क्लास लीडर ने महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान किया। अभियान में रवि कटारिया, नीरज त्यागी, एमके त्यागी, राजकुमारी त्यागी, मंजू तोमर, सुधा, आरती, संगीता, सावन कुमार, प्रीति, ज्योति, वीरेंद्र कंडेरे, पंडित राकेश शर्मा, दीपचंद चांवरिया, अनिल कश्यप, मनोज नागवंशी, रमेश चंद गुप्ता, राजेश वर्मा, अमित वर्मा व श्रीपाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *