इलाहाबाद। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल रविवार को जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults-nic-in पर देख सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि 55 लाख विद्यार्थी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ दोपहर करीब 12.30 बजे देख सकेंगे। प्रधानाचार्यों के अनुसार रिजल्ट घोषित होने के बाद ही दाखिले शुरू होंगे। विद्यार्थी अपने अंकों के लिहाज से विज्ञान वर्ग में पीसीएम और पीसीबी ग्रुप का चयन करेंगे। कॉमर्स और कला वर्ग को लेकर भी अंकों का ही खेल है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई में आने हैं। स्कूलों में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल से ही हो चुकी है। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में अन्य कक्षाओं में दाखिले तो हो रहे हैं लेकिन 11वीं में दाखिले की रफ्तार अभी कम है।