आईआईएम के 10 नये मैनेजमेंट कोर्स शुरू, आवेदन 1 मई से

आईआईएम के 10 नये मैनेजमेंट कोर्स शुरू, आवेदन 1 मई से
बंगलुरु। दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलुरु आगामी एकडेमिक सेशन से युवा लीडर्स के लिए जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम में एक सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू करेगा। इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 10 अहम मैनेजमेंट कोर्स ऑफर किए जाएंगे, जिनमें इकनॉमिक्स, ऑर्गनाइजेशन डिजाइन, कम्यूनिकेशन, बिजनेस स्टैटिस्टिक्स एंड ऐनालिटिक्स, अकाउंटिंग फॉर डिसिजन मेकिंग, मार्केटिंग, ऑप्रेशन मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट फाइनेंस और स्ट्रैटिजिक मैनेजमेंट शामिल हैं। यह कोर्स खासतौर पर वर्किंग प्रफेशनल्स के लिए होगा और कक्षाएं वीकेंड पर लगेंगी। कोर्स के प्रोग्राम डायरेक्टर एम.एस.नरसिम्हन के मुताबिक, पहले पांच कोर्स मैनेजमेंट की बुनियाद के तौर पर पढ़ाए जाएंगे और बाकी पांच कोर्स फंक्शनल मैनेजमेंट के तौर पर पढ़ाए जाएंगे। अवधि, करीब एक साल (पार्ट टाइम कोर्स) फीस, 3,00,000 रुपये (जीएसटी छोड़कर) वेबसाइट http://www-iimb-ac-in योग्यता- तीन से पांच साल के वर्क एक्सपीरियंस के साथ ग्रेजुएशन। करियर विकल्प- प्रोग्राम वर्किंग एग्जिक्युटिव्स के लिए हैं। सीटों की कुल संख्या- 75, आवेदन की तारीख- 1 मई से 1 जून, 2018 तक है। साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *