नई दिल्ली। इंजीनियरिंग कॉलेजों ने जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से लगभग 1.36 लाख बी.टेक और एम.टेक कोर्सेज की सीटों को कम करने के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नकिल एजुकेशन (एआईसीटीई) को आवेदन दिए हैं। एआईसीटीई के आंकड़ों के अनुसार, 83 इंजीनियरिंग संस्थान जो पूरे साल में 24,000 सीटों पर दाखिला देते हैं, उन कॉलेजों ने दाखिला बंद करने के लिए आवेदन किया है। वहीं 494 कॉलेजों ने कुछ इंजीनियरिंग में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज को बंद करने के लिए अनुमति मांगी है। इन सभी कॉलेजों के बंद होने जाने के बाद करीब 42,000 इंजीनियरिंग की सीटों में भी गिरावट आएगी। इसके अलावा, 639 संस्थानों ने नियामक 62,000 सीटों में दाखिला कम करने के लिए अनुरोध किया है। साभार