गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में अर्थ डे पर आयोजित गोष्ठी, रैली, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने अपना हुनर दिखाकर सबका मन मोह लिया। बच्चों ने पृथ्वी को कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रखें विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में बड़े सुन्दर और जागरूक करने वाले पोस्टर बनाये। स्लोगन प्रतियोगिता में पेड़-पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट, पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ, वृक्ष धरा का भूषण, दूर करो प्रदूषण जैसे स्लोगन लिखे। स्कूल के निदेशक प्रमोद गुप्ता ने कहा कि आज के समय में हम पेड़ लगाने का प्रण लें, इससे प्रदूषण दूर होगा। उन्होंने बच्चों को पेड़ लगाने और पृथ्वी को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक सविता गुप्ता, शैक्षिक प्रमुख तान्या और स्कूल की प्रधानाचार्या ममता शर्मा आदि उपस्थित थे।