नोएडा। गाँवों के विकास और उनके साथ हो रहे भेदभाव के लिए बनी संस्था नोवरा (नोएडा विलेज रेजीडेंट्स एसोसिएशन) का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक पंकज सिंह से मिला। ग्राम होशियारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ पीने योग्य जल की आपूर्ति न होने एवं शौचालयों का गन्दा रहने की शिकायत करते हुए एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि गर्मियों और फिर बरसात के आने से स्कूल में बच्चों के बीमार होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। नोवरा के संस्थापक रंजन तोमर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रवीण चैहान एवं संस्था के सदस्यों लोकेश यादव व भूपेंदर यादव ने विधायक को जब यह जानकारी दी तो उन्होंने इन कमियों को ठीक करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए।