डीयू में दाखिले मई के पहले हफ्ते से शुरू होंगे!

नई दिल्ली। डीयू में ग्रैजुएशन के मैनेजमेंट कोर्सेज की रेस मई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। मैनेजमेंट के सबसे ज्यादा पॉप्युलर तीन कोर्सेज हैं-बैचलर ऑफ मैनेजमेंट (बीएमएस), बीए ऑनर्स बिजनेस इकनॉमिक्स और बीए (फाइनैंशल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस)। एडमिशन की सब कमिटी की 20 अप्रैल को एक अहम मीटिंग होने जा रही है। इसमें मैनेजमेंट कोर्सेज के ऐडमिशन शेड्यूल को फाइनल किया जा सकता है। इन कोर्सेज में ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है और ग्रैजुएशन के बाकी कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन से अलग शेड्यूल जारी होता है। 20 अप्रैल को यह तय होगा कि कौन-सा कॉलेज इस बार इन कोर्सेज के ऐडमिशन कोऑर्डिनेट करेगा और कब से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इन कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन मई के पहले हफ्ते में होगा। ये कोर्स करीब 10 कॉलेजों में हैं। बीएमएस की सीटों की संख्या 553 है। तीनों कोर्सेज में सीटों की संख्या 1200 के आसपास है। बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रैजुएशन के दूसरे कोर्सेज में ऐडमिशन की फाइनल डेट्स को लेकर अब तक डीयू ऐडमिनिस्ट्रेशन अंतिम फैसला नहीं ले सका है। सूत्रों का कहना है कि अप्रैल के आखिर या मई के पहले हफ्ते में इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इस साल पीजी कोर्सेज में ऐडमिशन पहले के फॉर्म्युले के मुताबिक ही होंगे। साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *