नई दिल्ली। भारत सरकार चाहती है कि अब विदेशी स्टूडेंस भारत आकर पढ़ाई करें। इसके लिए उनकी राह आसान करने के लिए भी काम चल रहा है। विदेशी स्टूडेंट्स को भारत आकर पढ़ने में मदद करने के लिए स्टडी इन इंडिया पोर्टल लॉन्च किया गया है। एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारे पास 40 हजार से ज्यादा कॉलेज हैं और 800 से ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं। हमने टॉप 50 यूनिवर्सिटी को अटॉनमी दी हुई है। हमारी कोशिश है कि विदेशी स्टूडेंट्स यहां आकर पढ़ें। स्टडी इन इंडिया का टारगेट है कि वर्ष 2023 तक भारत में 20 लाख विदेशी स्टूडेंट्स हों। इसके तहत कुल 160 हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट की पहचान की गई है, जो विदेशी स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। इसमें आईआईटी, आईआईएम और एनआईटी भी शामिल हैं। इंस्टिट्यूट की नेशनल रैकिंग भी बताई जाएगी। विदेशी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप तो नहीं होगी, लेकिन फीस माफी जैसा प्रावधान इंस्टिट्यूट करेंगे।