इन्मैन्टेक में “उल्लास-2018“ का रंगारंग समापन

गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इन्मैन्टेक संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय “उल्लास-युवा उत्सव 2018“ का रंगारंग समापन हो गया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह केे मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल थे। शान सुहास कुमार-मिस इण्डिया अर्थ-2017 व विशाल रामचंदानी-विजेता टाॅप माॅडल इण्डिया हन्ट-2017 विशिष्ट अतिथि रहे। संस्थान के संस्थापक एवं चेयरमैन कृष्ण स्वरूप गुप्ता ने मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल का शाॅल भेंट करके अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्थान के कार्यकारी निदेशाक डाॅ. पंकज ए. गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों की प्रबन्धकीय क्षमता का विकास होता है, जिससे वे अच्छे नागरिक बनकर समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि वे छात्रों एवं शिक्षकों की समस्याओं को विश्वविद्यालय एवं शासन स्तर पर उठाते रहेंगे। इन्मैन्टेक संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ. पंकज ए. गुप्ता ने कहा कि उल्लास-युवा उत्सव का उद्देश्य नयी प्रतिभाओं को प्रेरित करना, उन्हें सही दिशा दिखाना एवं एक सार्थक मंच प्रदान करना है। सांसद अनिल अग्रवाल व डाॅ. पंकज ए0 गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये, जिसमंे रंगोली में ममता, सिमरन, नेहा व संजना, कोलाॅज मेकिंग में नेहा, फोटोग्राफी में शाम्भवी सक्सेना आदि विजेता रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में आदिल खान, विशाल, शिवम, गगन, निकिता, राज चाहर, रजनी व विशाल राम चंदानी रहे। कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. वरुणा गुप्ता व प्रो. सुधीर श्रीवास्तव रहे। सफल संचालन विनीता मोहन व प्रियंका उपाध्याय ने किया।

 

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *