गाजियाबाद। विष्व स्वास्थ्य दिवस पर गणेष अस्पताल ने शहर में पैदल मार्च ‘वाॅकाथन’ निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। पैदल मार्च में शहर के चिकित्सकों, स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं और अनेक संस्थाओं के लोगों ने भाग लिया। नेहरू नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र से आरंभ हुए पैदल मार्च को प्रदेष के खाद्य एंव रसद राज्यमंत्री अतुल गर्ग और ए.डी.एम. प्रषासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अम्बेड़कर रोड, पुराना बस अड्डा, लोहिया नगर होते हुए पैदल मार्च हिन्दी भवन पर जाकर समाप्त हुआ।
हिन्दी भवन में अस्पताल द्वारा एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। प्रदूषण और मिलावटी खानपान स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं। इससे हमें बचना चाहिये। विषिष्ट अतिथियों में राउंड टेबल इंडिया के चेयनमैन ध्रुव डालमिया, गाजियाबाद चेयनमैन अभिनव गोयल, एस.जे.एम. पालिटेिक्नक कालेज के प्रिंसिपल चंद्रकान्ता, देवेन्द्र सिंह एवं आषु पंडित रहे। इस अवसर पर गणेष अस्पताल की सी.एम.डी. व गणेष टेस्ट ट्यूब बेबी विषेषज्ञ डाॅ. अर्चना शर्मा ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। उन्हें होष तभी आता है जब वे अनेक बीमारियों से घिर जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन घूमना, योगा-व्यायाम और उचित खान-पान आवष्यक है। डाॅ. प्रतीक शर्मा ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, पान, तंबाकू, शराब और गुटका सेहत के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक हैं। संचालन डाॅ. राजेष रंजन ने किया।
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में एस.जे.एम.पाॅलीटैक्निक की छात्राओं का सहयोग रहा। नाटक द्वारा उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। आमंत्रित अतिथियों व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।