लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो गये हैं। फॉर्म विवि की वेबसाइट के जरिये भरा जा सकेगा। बिना लेट फीस 10 मई तक और 1000 रुपये लेट फीस के साथ 15 मई तक आवेदन का मौका दिया गया है। विवि प्रशासन ने इस बार कई कोर्सों का कॉमन फॉर्म जारी किया है। एक ही फॉर्म भर वह एक ही नेचर के कई कोर्सों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
काउंसलिंग के समय उनसे पूछा जाएगा कि वह किस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं। इसमें एमएससी इन केमिस्ट्री, फार्मासूटिकल केमिस्ट्री, एमएससी इन बॉटनी-प्लांट साइंस और माइक्रोबायॉलजी, एमएससी इन फिजिक्स-इलेक्ट्रॉनिक्स और रिन्यूवेबल एनर्जी, एमएससी इन स्टैटिस्टिक्स और एमए इन बायोस्टैटिस्टिक्स, एमए इन एमआईएच-कंपोजिट हिस्ट्री व वेस्टर्न हिस्ट्री, एमए इन सोशियॉलजी और एमए इन विमिंस स्टडीज का एक ही फॉर्म अभ्यर्थियों को भरना होगा। इन सभी कोर्सों का एंट्रेंस एग्जाम भी कॉमन ही होगा। इसके अलावा एमएससी इन एंथ्रोपॉलजी, एमए एंथ्रोपॉलजी, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमए इन फॉरेंसिक साइंस, एमए इन मैथ्स, एमएससी इन मैथ्स का भी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इनका फॉर्म अलग-अलग भरना होगा। प्रवेश परीक्षा यूजी के सिलेबस पर आधारित होगी। लॉ छोड़कर पीजी के सभी कोर्सों का पैटर्न समान होगा। यह लिखित परीक्षा होगी, जिसमें तीन सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में 5 सवाल पांच-पांच अंक के पूछे जाएंगे। इसका जवाब 50 शब्द में देना होगा। दूसरे सेक्शन में 3 सवाल दिए जाएंगे, जिसमें से दो सवालों का जवाब 150 शब्द में देना होगा। यह 15-15 अंक के होंगे, जबकि तीसरे सेक्शन में दिए गए सवालों में एक का जवाब 300 शब्द में देना होगा। यह 20 अंक का होगा, जबकि एलएलबी और एमसीए में ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 100 सवाल आएंगे और हर सवाल 4 अंक का होगा। एलएलबी में जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल ऐप्टिट्यूड ऑफ मेंटल अबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे, जबकि एमसीएए में इन तीनों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस के सवाल भी शामिल रहेंगे।