लखनऊ विवि में स्नातक स्तर के दाखिले शुरू

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हो गये हैं। अभ्यर्थियों को बिना लेट फीस 15 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका दिया है। हालांकि, उसके बाद एक हजार रुपये लेट फीस लागू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा। एलयू ने इस बार सभी कोर्सेज के दाखिले की प्रक्रिया का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था।
एलयू के प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय ने बताया कि यूजी कोर्सेज में बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेग्युलर, बीकॉम सेल्फ-फाइनैंस, एलएलबी पांच वर्षीय, बीएससी मैथ्स ग्रुप, बीएससी बायॉलजी ग्रुप, बीवीए-बीएफए, बीवोक रिनेवेबल एनर्जी, बीसीए और डिप्लोमा इन फाइन आटृर्स के कोर्स शामिल हैं। वहीं यूजी मैनेजमेंट के अंतर्गत बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म और एमबीए पांच वर्षीय कार्यक्रम के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस बार बीएलएड के आवेदन भी यूजी के साथ ही होंगे। पिछली बार बीएलएड के आवेदन फॉर्म अलग से जारी किए गए थे, जो इस बार इसी में मर्ज कर दिए गए हैं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *