कोर्ट ने दनकौर पुलिस को दिए हैं आदेश
– स्कूल प्रबंधन ने नियुक्ति में किया था फर्जीवाड़ा
ग्रेटर नोएडा. सूबेराम पुत्र खचेडू सिंह निवासी कनारसी की याचिका पर सीजेएम गौतमबुद्घ नगर द्बारा दनकौर पुलिस को किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य खुशहाल सिंह, बाबू देवदत्त शर्मा, प्रबंधक जयचंद कसाना समेत अन्य 4-6 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराने के आदेश दिए हैं।
पीड़ित के वकील एडवोकेट मनोज भाटी बोडाकी ने बताया दनकौर में स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में वर्ष-1996 से प्राइमरी स्कूल का वित्त विहीन संचालन किया जा रहा था, जो कि वर्ष-2007 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मैनेजमेंट कमेटी द्बारा प्राइमरी स्कूल को पूरी तरीके से बंद कराने के लिए शपथ-पत्र तक दिया गया था, उसके बाद वित्तीय वर्ष-2017-2018 में प्राइमरी स्कूल का संचालन दोबारा से शुरू किया गया, जिसमें बच्चों की सख्या 60-70 के करीब है, जबकि इनके द्बारा बच्चों की सख्यां को कई गुना अधिक दर्शाया जा रहा है, इसके अलावा स्कूल का संचालन इस वित्तीय वर्ष में किया गया और विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य खुशहाल सिंह, बाबू देवदत्त शर्मा, प्रबंधक जयचंद कसाना समेत अन्य 4-6 लोगों ने कागजों में हेराफेरी करके उक्त स्कूल को वर्ष-2009 से ही चालू दिखा रखा है, जिसमें फर्जी तरीके से 12 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति भी कर ली गई, जिसमें कार्यवाहक प्रधानाचार्य का पुत्र, बाबू के पुत्र और प्रबंधक के दामाद की नियुक्ति वर्ष-2009 से दर्शा रखी है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है। इस फर्जीवाड़े की शिकायत उनके मुक्विल पीड़ित सूबेराम द्बारा एसएसपी से की गई तो उनके द्बारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।