नोएडा : सीबीएसई की परीक्षा दे रहे छात्रों को जिसका डर था, आखिरकार वही हो गया। सीबीएसई ने इकोनॉमिक्स और दसवीं के गणित का पेपर रद्द कर दिया है। अब दोबारा इन दोनों विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षार्थी पहले ही पेपर रद्द होने की आशंका जता रहे थे।
गौरतलब है कि 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा 26 मार्च को हुई थी, जबकि दसवीं की गणित की परीक्षा थी, हालांकि गणित का पेपर लीक होने की चर्चा सुबह से ही थी, लेकिन सभी केंद्रों पर परीक्षाएं कराई गईं। परीक्षार्थियों ने पेपर को आसान और स्कोरिंग भी बताया, लेकिन पेपर लीक होने के मद्देनजर वे इसके रद्द होने की संभावना जता रहे थे। दोपहर बाद सीबीएसई ने भी अधिसूचना जारी कर दोबारा पेपर कराने की घोषणा की।