‘एडवांसेस इन बिजनेस एण्ड इंजीनियरिंग फोर सस्टेनेबिलिटी- एबीईएस-2018’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग (एमई), इलेक्ट्रीकल विभाग (ईएन) एवं व्यवसाय प्रंबधन विभाग (एमबीए) द्वारा संयुक्त रूप से ‘‘अभियांत्रिकी एवं व्यापार क्षेत्र में स्थिरता’’ के विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित था।
सम्मेलन में विशिष्ट तकनीकी ज्ञान के जाने माने प्रोफेसर, वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं बी.टेक. के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशिष्ट तकनीकी ज्ञान के विश्वविख्यात शोधकर्ता जैसे प्रो. फिलिप (फिलीपीन्स), प्रो. मामून हबीब (बांग्लादेश), डाॅ. परिमिता मोहन्ती (बैंकाक), योगेश रात्रा (कनाडा), डाॅ. दीक्षित गर्ग (एन.आई.टी. कुरूक्षेत्र), डाॅ. भुवनेश्वरी (आई.आई.आई.टी. दिल्ली), डाॅ. गोपीनाथ (बी.आई.टी. विशाखापत्तनम), डाॅ. संजीव पराशर (आई.आई.एम. रामपुर) आदि ने प्रमुख वक्ता के तौर पर अपने अपने विचार रखे। विशेष अतिथि सुजीत बनर्जी (निदेशक डीएसटी) एवं गेस्ट आॅफ आॅनर प्रफुल्ल पाठक पूर्व मुख्य सचिव सौर ऊर्जा सोसाइटी ने भी अपने वक्तव्य रखे। कुल प्राप्त 223 शोधपत्रों से 127 शोधपत्रों का प्रस्तुतिकरण तीन चरणों में हुआ।
प्रथम दिवस का समापन ‘‘अंतर्राष्ट्रीय शोध प्रकाशन हेतु प्रयुक्त तकनीक आर्टिकल’’ विषय पर विशेष कार्यशाला हुई। विभिन्न शोधों, नवीन विचारों एवं सफल तकनीकी ज्ञान प्रदर्शन के साथ एबीईएस ईसी के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों का योगदान भी विशेष सराहनीय रहा। संस्थान के निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण एवं आयोजन समिति प्रमुख प्रो. राजेन्द्र कुमार शुक्ला (एमई विभागाध्यक्ष) ने अपने महत्त्वपूर्ण विचारों के साथ सम्मेलन का संक्षिप्त वर्णन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. हेमन्त आहूजा (ईएन विभागाध्यक्ष) ने दिया। आयोजन समिति के प्रो. आर.के. सिंघल (एमबीए विभागाध्यक्ष), प्रो. धर्मेन्द्र सिंह, प्रो. शरद चन्द्र, डाॅ. पिकेश बंसल, डाॅ. रूद्रेश पाण्डेय, डाॅ. आशीष मलिक के साथ अनेक संकाय सदस्यों ने सफल भागीदारी के साथ आयोजन को सफल बनाया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *