गाजियाबाद। मॉडल स्कूलों के बाद अब परिषदीय विद्यालयों पर जिला प्रशासन का ध्यान केन्द्रित हो गया है। दावा किया जा रहा है कि जिन स्कूलों के बाहर असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है, उनकी निगरानी के लिए अब सामाजिक संगठनों के सहयोग से सीसीटीवी लगाए जाएँगे।
बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अर्थला, पप्पू कॉलोनी व पसोंडा के साथ ही लोनी के कई इलाके ऐसे हैं, जहां के स्कूलों में बाहरी तत्वों गंदगी फैलाते हैं। दरअसल विभाग की ओर से चैकीदार की नियुक्ति स्कूलों में नहीं है, इसकी वजह से छुट्टी के बाद दूरदराज और सुनसान इलाके वाले स्कूलों में असामाजिक तत्व शाम के समय जुआ खेलने से लेकर शराब पीते हैं।