सृष्टि ने मिला सोना, काजल को चांदी
गाजियाबाद। लालकुंआ स्थित आईएमएस में आयोजित पीजीडीएम पाठ्यक्रम के दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिये गये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मंगु सिंह, अरविंद पचैरी, डा. प्रमोद अग्रवाल, डा. तपन कुमार नायक आदि उपस्थित रहे। दीक्षान्त समारोह में डा. तपन कुमार नायक ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अरविन्द पचैरी व डा0 मंगु सिह ने अपने सम्बोधन में सफलता के कुछ टिप्स दिये। पीजीडीएम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सृष्टि सुमन को स्वर्ण पदक व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर काजल अग्रवाल को रजत पदक दिया गया।