फिल्मकार महेश भट्ट की टीम ने शारदा विवि में किया नाटक का मंचन

फिल्मकार महेश भट्ट की टीम ने शारदा विवि में किया नाटक का मंचन

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित मीडिया मेले के दूसरे दिन प्रसिद्ध फिल्मकार महेश भट्ट की टीम ने “बात निकली तो ..” नाटक का प्रदर्शन किया। इसमें इमरान जाहिद ने मुख्य भूमिका निभाई। मास कम्युनिकेशन विभाग के हेड डॉ अमित चावला की किताब का विमोचन भी महेश भट्ट ने किया। महेश भट्ट ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण टिप्स देकर फिल्म व नाटकों के जरिये लोगों में जागरूकता फैलाने की बातें बताईं।
मेले में शारदा विवि के अलावा दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मेले के दूसरे दिन पीटीसी प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों को विभिन्न टॉपिक जैसे नोटबंदी, जीएसटी, बैंक घोटाला, यूपी उपचुनाव परिणाम के अलावा स्पोट्र्स और बॉलीवुड से जुड़े विषय दिए गए। छात्र-छात्राओं ने एक टीवी रिपोर्टर की तरह बेहतर प्रस्तुति दी। पीटीसी की पहली विजेता हैलेन रोजी और उपविजेता विशाल पाठक रहे। आरजे हंट प्रतियोगिता के विनर विशाल शर्मा और उपविजेता अंजली शर्मा रहीं। रंगोली में पोयम त्यागी व राम पटेल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रह।े जबकि दूसरे स्थान पर वर्षा सिंह व अपराजिता अनुश्री रहीं. ऐडमैड शो की विजेता तान्या, उपविजेता वर्षा सिंह रहीं। स्लोगन लेखन में मेघा वर्मा व मान्या विजयी रहीं। फोटो प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अत्याब खान और दीप गुप्ता सफल रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे कॉर्लोस मोमिन और दूसरे स्थान पर आरोहन रहे। तेजस्वमन व दीक्षांत वर्मा फिल्म स्क्रीनिंग में पहले और दूसरे स्थान पर विजयी रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल रहे छात्रों को महेश भट्ट ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट्स दिए।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *