‘टेबैंगेजा’ में दो हज़ार विद्यार्थियों ने साबित की योग्यता
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय टेकवैंगेजा-वी 8.0 में अपनी योग्यता साबित करने के लिए करीब 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चैधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ज्ञान प्रकाश के इसका दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी अन्य प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर मिलता है। वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनिल अग्रवाल के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। उन्होंने बताया कि वह 25 सालों से इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर जनरल डॉ वीके जैन एवं ग्रुप डायरेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कॉलेज में समय-समय पर छात्रों के टैलेंट को बाहर लाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ एचएस लाम्बा, डॉ डीसी वशिष्ठ, डॉ अनिल त्यागी, डॉ ब्रिजेश तोमर, प्रशान्त भूयान, डॉ नवनीत शर्मा, श्रद्धा सूद, विनोद कुमार, अरूंधती, आदित्य, हरजीत सिंह, संदीप यादव, प्रमोद कुमार गर्ग एवं अतुल भूषण ने अहम भूमिका निभाई।