एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित
गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के आई.टी. मशीन लर्निंग पर शिक्षकों के लिए चार दिवसीय फैकल्टी डेंवपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डाॅ. ऐपीजी अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से हुआ।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों एवं काॅरपोरेट सेक्टर के लोगों द्वारा भाषण दिए गए। इस कार्यक्रम में कई काॅलेज के शिक्षकों ने भाग लिया। इस एफडीपी में मशीन लर्निंग एवं प्रोग्रामिंग लेंग्वेज के बारे में विस्तार से बताया। यूएसटी टेक्नोलाॅजी के डाॅ. ए.के. सिन्हा ने पहले शिक्षकों व प्रतिभागियों को मशीन लर्निंग के महत्व एवं अनुसंधान कार्यो में इसकी उपयोगिता बताई। अगले चरण में शिल्पी सेन गुप्ता द्वारा मशीन लर्निंग में डेटा माइनिंग पर बात की। यूनिवर्सिटी आॅफ टेक्सास से आए प्रो. राबर्ट पी. शुमाकर ने अपने कार्य के बारे में बताते हुए एफडीपी के दूसरे दिन इसका किस तरह विश्लेषण करें, इस बारे में बात की। एफडीपी के तीसरे दिन मोहित मेहता, जेएनयू दिल्ली से आई डाॅ. पूजा वशिष्ठ, चैथे दिन डाॅ. ए.के. सिन्हा, इंडस्ट्री से आए सतीश राय, प्रो. कल्पना जोहरी आदि ने भ्ज्ञी इस विषय पर अपने वक्तव्य दिये। एफडीपी आई.टी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अमित सिन्हा, प्रो. संतोष कुमार, पंकज शर्मा व अश्विन परती के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।