जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय सत्र 2018-19 के लिए कई नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इनके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीटेक और बीआर्क में दाखिला के लिए पहले ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी कोर्स स्ववित्त पोषित हैं। जामिया की जनसंपर्क अधिकारी डा.साइमा ने बताया कि जामिया इस सत्र से 9 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इनके आवेदन 7 मार्च तक होंगे। अप्रैल में प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जामिया अपने यहां मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर भी विचार कर रहा है, विगत तीन सालों में यह योजना जमीन नहीं मिल पाने के कारण अब तक अधर में है। जामिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही जमीन मिल जाएगी इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।