नोएडा। सोमवार को सेक्टर 22 स्थित लिटिल एंजल स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बच्चों ने पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को बसंत पंचमी के बारे में अवगत कराया। नर्सरी व केजी कक्षा के बच्चों ने बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे को नमन कर अपनी पुस्तकों की पूजा की और हे शारदे मां गीत प्रस्तुत किया। वहीं प्ले कक्षा के नन्हें बच्चों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर आर्शिवाद लिया।
प्रधानाचार्या दीक्षा जोशी ने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है और सकारात्मक सोच का विकास होता है।
कार्यक्रम में आरती डोंगरियाल, अमिता व अजीमा आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।