इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने नवंबर में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अंतिम परीक्षा के परिणाम में करनाल के मोहित गुप्ता ने 73.38 फीसद के साथ देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। दिल्ली के द्वारका निवासी प्रशांत ने 71.38 फीसद के साथ दूसरा और दिल्ली के ही पीतमपुरा निवासी आदित्य मित्तल ने 70.62 फीसद के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों को क्रमश: 571 व 565 अंक मिले हैं। आइसीएआइ के अनुसार, सीए की फाइनल परीक्षा में 1,28,853 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 9379 ही उत्तीर्ण हो पाए।