इग्नू में एडमिशन शुरू, आॅनलाइन भरें फार्म, 30 जून अंतिम तिथि

नई दिल्ली। इग्नू में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जुलाई सेशन के लिए अलग-अलग कोर्सेज में स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। सब ऑनलाइन होगा। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जून है। स्टूडेंट्स onlineadmission-ignou-ac-in पर जाकर कोर्सों की जानकारी ले सकते हैं। इग्नू में साल में दो सेशन, जुलाई और दिसंबर के लिए ऐडमिशन होते हैं। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में यूनिवर्सिटी बैचलर्स, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऐडमिशन करेगी। बैचलर्स प्रिपेरटोरी प्रोग्राम जो इग्नू का पॉप्युलर कोर्स है, उसके लिए बीए, बीकॉम, बैचलर-सोशल वर्क, बैचलर-टूरिजम स्टडीज के स्टूडेंट्स एलिजिबल हैं। पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम के लिए देशभर में एडमिशन करेगी। इनमें मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिजम, क्रिमिनल जस्टिस, एनालिटिकल केमिस्ट्री, हायर एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, फोकलोर एंड डिजास्टर स्टडीज, एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स, बुक पब्लिशिंग समेत कई प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *