गाजियाबाद। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा की वार्षिक प्रस्तुति में पृथ्वीराज एवं गीता ज्ञान का बड़ा ही मनोहारी मंचन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन जेके. गौड़, डायरेक्टर वरुण गौड़ व प्रधानाचार्या निधि गौड़ ने दीप जलाकर की। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। बच्चों ने अभिभावकों व अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर सभी मंत्रमुग्ध थे। प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार देने का उत्तरदायित्व माता-पिता व शिक्षकों का होता है। विद्यालय अपने उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराता रहा है। कक्षा 6 के छात्रों ने पृथ्वीराज चैहान के जीवन की कथाओं को नाट्य एवं नृत्यों द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसमें पृथ्वीराज चैहान के जन्म, बचपन एवं वीरता पर आधारित उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं को उकेरा गया। छात्रों ने गीता-ज्ञान की आकर्षक प्रस्तुति दी।
अंत में विद्यालय के चेयरमैन जेके. गौड़ ने विद्यार्थियों की अद्भुत क्षमता की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों के सहयोग को सराहा और भविष्य में भी बच्चों की क्षमताओं और योग्यताओं को इसी प्रकार निखारते रहने के अपने संकल्प को दोहराया।