गाजियाबाद। जिलाधिकारी ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और संचालकों को फीस अध्यादेश का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हिदायत दी कि जो स्कूल इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में शुल्क निर्धारण अध्यादेश संबंधित गाइड लाइन का अनुपालन नहीं किया है या फिर अधिक शुल्क लिया है तो उसे वापस किया जाए। वह विद्यालयों की आ रही सभी शिकायतों की जांच कराएंगी। इसमें किसी पर आरोप सिद्ध हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। विद्यालयों में बच्चों को लाने वाले वाहन मानक के अनुसार होने चाहिएं। हिन्दी भवन में आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कि किसी स्कूल को कोई भी संशय हो तो वह किसी भी समय आकर के उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई विद्यालय पांच साल से पहले बच्चों की यूनीफार्म नहीं बदल सकता। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, सह जिला विधालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित व स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं संचालक मौजूद रहे।