इलाहाबाद। यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा में होने वाले बदलावों को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब इस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। आयोग की बैठक में इन बदलावों को वर्ष 2018 की परीक्षा से लागू किए जाने का प्रस्ताव पहले ही पास किया जा चुका है। इन बदलावों के लागू होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पीसीएस परीक्षा देना आसान हो जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने इस परीक्षा के समूचे स्वरूप में बदलाव को स्वीकार किया था। इन बदलावों की मांग प्रतियोगी लंबे समय से कर रहे थे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, अब आईएएस और यूपी-पीसीएस परीक्षा की तैयारी छात्रों को अलग-अलग नहीं करनी पड़ेगी। पीसीएस परीक्षा देने वाले बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आईएएस परीक्षा में भी शामिल होते हैं। लेकिन अलग-अलग पैटर्न के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तीन चरणों में होने वाली पीसीएस 2018 परीक्षा के सभी चरणों में यह बदलाव लागू होंगे और इसके लिए नोटिफिकेशन मई के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। आयोग को इस परीक्षा के आयोजन के लिए पीसीएस में शामिल लगभग सभी पदों के अधियाचन मिल गए थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण पद एसडीएम का अधियाचन अब तक नहीं मिला था लेकिन मंगलवार को आयोग को एसडीएम के 119 पदों का अधियाचन भी मिल गया।
नया पाठ्यक्रम एक नजर में …
प्रारम्भिक परीक्षा
सामान्य अध्ययन 1 – 200
सामान्य अध्ययन 2 – 200
(एक तिहाई नेगेटिव माक्र्स)
मुख्य परीक्षा
हिंदी – 150 नंबर
निबंध – 150 नंबर
सामान्य अध्ययन 1 – 200 नंबर
सामान्य अध्ययन 2 – 200 नंबर
सामान्य अध्ययन 3 – 200 नंबर
सामान्य अध्ययन 4 – 200 नंबर
वैकल्पिक विषय पेपर 1 – 200 नंबर वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 200 नंबर
इंटरव्यू- 100 नंबर
(मुख्य परीक्षा के सभी पेपर्स लिखित होंगे)
प्रारंभिक परीक्षा की घोषित तिथि 24 जून
साभार