गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में एमबीए विभाग ने ‘How to Choose Specialization’ पर सेमिनार का आयोजन किया। इसमें छात्रों को प्रत्येक स्पेशलाइजेशन का महत्व बताया गया। इस अवसर पर विभिन्न इंडस्ट्री एक्सपर्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टेंगा फार्मास्युटिकल प्लास्टिक लिमिटेड के सीईओ सुधीर शर्मा, आई.एम.टी. गाजियाबाद के कंसटेंट एस.एस शर्मा, सी.ए. अनिल अग्रवाल, आईटीएस गाजियाबाद के एचआर हैड संदेश भारद्वाज, जीएमए के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विनय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से किया गया। स्वागत भाषण में प्रो. डाॅ. आर.के. सिंघल ने कहा कि छात्रों को स्पेशलाइजेशन का चुनाव अपने एटीट्यूड, स्किल, एबीलिटी के अनुसार ही करना चाहिए। सी.ई.ओ. सुधीर शर्मा ने छात्रों को कहा कि कठिन परिश्रम ही जीवन का मूलमंत्र है। प्रो0 एस.एस. शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम ही किसी भी विशेषज्ञता का चुनाव अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि रुचि का विशेषज्ञता में काफी महत्व होता है। संदेश भारद्वाज ने छात्रों को एचआर. में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। अनिल अग्रवाल ने छात्रों को फाइनेंस से संबंधित क्षेत्र के बारे में बताया और फाइनेंस में करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। विनय गुप्ता ने एमबीए में संबंधित नौकरियों के बारे में बताया और उन्होंने छात्रों को अपने जीवन के उदाहरण देते हुए कठिन परिश्रम की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने स्पेशलाइजेशन से संबंधित प्रश्न-उत्तर किये। छात्रों के प्रश्नों का इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने स्पष्टीकरण किया। अंत में प्रो. आर.के. सिंघल ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाॅ. पारुल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।