नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ग्रेजुएशन और मास्टर्स कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इग्नू में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मई 2018 है। जो छात्र रेगुलर कॉलेज किसी कारण से नहीं कर पाते, उन छात्रों की पहली पसंद इग्नू है। इग्नू में सेल्फ स्टडी मेटेरियल, काउंसलिंग सेशन और टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पढ़ाई करवाई जाती है।