नोएडा। सेक्टर 22 स्थित लिटिल एंजल्स प्ले एंड नर्सरी स्कूल परिसर में ो बच्चों ने बैसाखी पर्व मनाया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से शाबाशी बटोरी। बच्चों ने डांस व फसलों पर आधारित कविता पाठ किया। इस अवसर पर सभी बच्चे पीले वस्त्र में आये थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या दीक्षा जोशी ने बैसाखी पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर लिटिल एंजल एजुकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष राजेन्द्र जोशी समेत स्कूली की अध्यापिकायें चांदनी, अमीता, अजीमा,आरती आदि मौजूद थे।