गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-सात एवं आठ के बच्चों ने ब्रिटिश काउँसिल के ’जल बचाओ जीवन बचाओ’ अभियान के तहत जनजागरण रैली निकाली। इसका उद्देश्य शक्तिखंड के निवासियों को ’सेव वाटर’ के स्लोगन्स एवं नारों द्वारा पानी बचाने का संदेश देना था। विद्यालय के चेयरमैन जे. के. गौड़, निदेशक वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या निधि गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर स्कूल की नुक्कड़ नाटक टीम ने ’सेव एंड रियूटीलाइजेशन आॅफ वाॅटर’ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों ने पानी की बर्बादी से होने वाले दुष्परिणाम एवं खराब पानी का दोबारा इस्तेमाल करने के तरीके बताए। उन्होंने शक्तिखंड-4 के सभी रेजीडेंट्स को शपथ दिलाई कि वे पानी बचाएंगे। इस मौके पर आईएसए. काॅर्डिनेटर रीमा सुनेजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।