यूपी टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ने  किया सांसद अनिल अग्रवाल का सम्मान

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश टेक्निकल इंस्टीटूशन्स फाउंडेशन ने राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का एप्पल ट्री होटल में भव्य स्वागत किया। अनिल अग्रवाल जी एचआर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग ने की। फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अतुल कुमार जैन ने बताया कि अनिल अग्रवाल बहुत मेहनतकश इंसान हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मुकाम हासिल किये हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अनिल अग्रवाल का योगदान अनुकरणीय है। उनका सांसद के रूप में चुना जाना, शिक्षा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। डाॅ. जैन ने उम्मीद जताई कि अनिल अग्रवाल प्रदेश में शिक्षा के उत्थान के लिए बहुत कार्य करेंगे। फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अनिल अग्रवाल एवं अतुल गर्ग का पुष्प मालाओं द्वारा स्वागत किया। अपने सम्भोधन में अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को कोई भी कार्य करने से पहले पूरी रणनीति बनानी चाहिए। जब तक अधूरी प्लानिंग से काम होगा वो पूरा नहीं हो पाएगा। अतुल गर्ग जी ने सभी सदस्यों को बताया कि पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत बड़ा योगदान है। आज सभी कॉलेज की एसोसिएशन को और मजबूत करने की आवश्यकता है। कार्यकम में डॉ. आर. पी. चड्ढा, दिनेश गोयल, अतुल भारद्वाज, राकेश गर्ग, सुधा सिंह, राकेश छारिया, महेन्द्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, वाईके गुप्ता, अनिल सिंह, अतुल मंगलमय, अनुज मंगलमय, नवीन गुप्ता, पंकज गुप्ता, राकेश सिंघल, रवि अरोरा आदि उपस्थितः थे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *