गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के इलेक्ट्रोनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग ने चार दिवसीय फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय ‘वायरलेस और मोबाइल संचार में आधुनिक प्रगति’ था। इस एफडीपी का मुख्य उद्देश्य शैक्षिक कार्यक्रम के कक्षा वितरण की गुणवत्ता बढ़ाना, आधुनिक तकनीकी वायरलेस और मोबाइल संचार के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करना था।
इसमें एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रेसीडेंट नीरज गोयल, वाइस प्रेसीडेंट सचिन गोयल, सलाहकार रघुनंदन कंसल, निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के समन्वयक प्रो. ए.के. अरोड़ा, इलेक्ट्रोनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक महेश कुमार सेठ ने किया। उन्होंने वायरलेस और मोबाइल संचार के लाभ और विभिन्न उपकरणों के आवेदन की सहायता का उल्लेख किया। अन्य अतिथि आईआईआईटी दिल्ली के प्रो. डाॅ. एस.एम. गुप्ता ने वर्तमान में हुई वायरलेस और मोबाइल संचार में आधुनिक प्रगति पर प्रकाश डाला।