डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद में खेलकूद महाकुंभ
डी ए वी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में  चल रहे  पांच दिवसीय डी. ए. वी. नेशनल स्पोर्ट्स बालक एवम बालिका (राष्टीय स्तर) खेलकूद प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन  एथेलेटिक्स एवम लॉन टेनिस के फाइनल मुकाबले खेले गए।उल्लेखनीय है कि डी ए वी स्पोर्ट्स डी ए वी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के संरक्षण में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। ज्ञात रहे कि डी ए वी स्पोर्ट्स भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।  इस प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स एवम टेनिस के सम्पूर्ण भारत 17 जोन से लगभग 900 विद्यार्थियों डी ए वी साहिबाबाद के प्रांगण में उपस्थित हैं तथा उक्त प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
आज हुए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे_
लंबी कूद: लंबी कूद अंडर 14 बालक वर्ग के मुकाबले में बिहार जोन के शिवम कुमार ने 5:50 मीटर लंबी कूद लगाकर  प्रथम, यू. पी. जोन के हर्षित कुमार ने 5:14 मीटर लंबी कूद लगाकर द्वितीय तथा बिहार जोन के ध्रुव तिवारी ने 5:10 मीटर लंबी कूद लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चक्का फेंक: चक्का फेंक अंडर 17 बालक वर्ग में हरियाणा जोन के रुद्र ने 47.27 मीटर, हरियाणा जोन के देव ने 40.24 मीटर तथा दिल्ली जोन के इश्वदीप सिंह ने 38.35 मीटर चक्का फेंक कर क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद: इस मुकाबले के अंडर 19 वर्ग में पंजाब जोन के खुशप्रीत सिंह 1.75 मीटर, बिहार जोन के हर्ष राज 1.72 मीटर तथा पंजाब जोन के रवजोत सिंह ने 1.66 मीटर ऊंची कूद लगाकर क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालक वर्ग मुकाबले में झारखंड के शाद अली फरहान ने 1.65 मीटर ऊंची कूद लगाकर प्रथम, तेलंगाना जोन के मुदावत पुवन ने 1.63 मीटर ऊंची कूद लगाकर द्वितीय तथा हिमाचल प्रदेश के सक्षम ने 1.60 मीटर ऊंची कूद लगाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़: अंडर 19 के इस मुकाबले में झारखंड के  जिनिद रोशन प्रथम, हरियाणा जोन के सिद्धार्थ द्वितीय तथा ओडिशा जोन के राहुल सेठ ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 वर्ग के मुकाबले में ओडिशा जोन के रोहित ने पहला, बिहार जोन के रविकांत ने दूसरा तथा हरियाणा जोन के आरव रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  अंडर 14 वर्ग के बिहार के बाबुल कुमार ने पहला, महाराष्ट्र के सार्थक संदीप ने दूसरा तथा पंजाब के तनिष्क ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़: अंडर 19 के इस मुकाबले में हरियाणा के  जतिन कुमार प्रथम, वेस्ट बंगाल जोन के शिवम द्वितीय तथा झाड़खण्ड जोन के विजय यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर 17 वर्ग के मुकाबले में ओडिशा जोन के रुद्र ने पहला, हरियाणा जोन के विनय ने दूसरा तथा हिमाचल जोन के अंशुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  अंडर 14 वर्ग के झाड़खंड़  के अमनदीप ने पहला, हिमाचल जोन के कृष्ण ने  दूसरा तथा हरियाणा के अनीश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
टेनिस: टेनिस के अंडर 14 बालक वर्ग के मुकाबले में ओडिशा जोन के जगत ज्योति तथा एस. मोहंती ने दिल्ली जोन के राघव यादव तथा गौरांश को 6_4, 6_2 से मात दी।
4 x 100 मीटर दौड़ के अंडर 19 वर्ग में वेस्ट बंगाल जोन  की टीम ने  49:99 सेकेंड दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अंडर 17 वर्ग में हरियाणा जोन की टीम ने 50:33 सेकेंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल जीता। इसी मुकाबले के अंडर 14 वर्ग में दिल्ली जोन की टीम ने 54:78 सेकेंड में दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ज्ञात रहे बालिका वर्ग के मुकाबले 7 और 8 जनवरी को खेले जायेंगे।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *