अरिहंत ट्रस्ट की ओर से मेवाड़ में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
226 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
– हड्डियों, दांतों की जांच के अलावा हुआ ब्लड शुगर टेस्ट
– ब्रेकफास्ट न करने से टाइप टू डायबिटीज होने का खतरा, डाॅक्टरों ने किया आगाह
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के दयानंद सभागार में अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट ने अटलांटा अस्पताल के डाॅक्टरों की मदद से एक निःशुल्क विकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सा शिविर में 226 विद्यार्थियों व मेवाड़ सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में हड्डियों व दांतों का विशेष रूप से चैकअप हुआ। डाॅक्टरों ने लोगों में ब्लड शुगर मानक से कम पाई। उन्होंने इसपर चिंता व्यक्त की और आगाह किया कि विद्यार्थी ब्रेकफास्ट जरूर करें, अन्यथा भविष्य में उनको टाइप टू डायबिटीज रोग से दो-चार होना पड़ सकता है। 
चिकित्सा परीक्षण शिविर में वसुंधरा स्थित अटलांटा अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम ने सबका स्वास्थ्य परीक्षण किया। ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डियों व दांतों की जांच विशेष रूप से की गई। महिला संबंधी रोगों की जांच के लिए अलग से महिला डाॅक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी को सेहतमंद रहने की उचित सलाह दी गई। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि उनका ट्रस्ट जनहित में समय-समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन करता रहता है। पहले दंत चिकित्सा शिविर, फिर हैपेटाइटिस बी, सी व ई की जांच के अलावा सामान्य चिकित्सा शिविर और अब हड्डियों व दांतों सहित ब्लड शुगर व महिला रोगों की जांच कराई गई। मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर शिविर की शुरुआत की। अटलांटा अस्पताल की डिप्टी मैनेजर सेल्स कावेरी वर्मा ने पूरी टीम का नेतृत्व किया। 
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *