एबीईएस काॅलेज में ‘तेजस-2018’ वार्षिकोत्सव आयोजित

 

गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक व मैनेजमेंट कार्यक्रम तेजस-2018 का उद्घाटन श्रीराम पिस्टन कंपनी के चीफ मैनेजर धर्मेन्द्र सिंह, काॅलेज के निदेशक प्रो, गजेन्द्र सिंह, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक मुख्य प्रबंधक राम लगन सिंह, गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनय गुप्ता व एमबीए विभागाध्यक्ष प्रो. आर. के. सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। धर्मेन्द्र सिंह व रामलगन सिंह का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अभिजीत दास ने किया। प्रो. गजेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम का महत्व बताया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने छात्रों को लीडरशिप, टीम बिल्डिंग, लिसनिंग, एटीट्यूड, सक्सेस मंत्रा का महत्व बताया। धर्मेन्द्र सिंह ने छात्रों को स्टीफन हाकीन्स के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। प्रो. आर.के. सिंघल ने कहा कि सभी छात्रों में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है और तेजस जैसे कार्यक्रमों द्वारा इस प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त होता है। डाॅ0 पांडे द्वारा आगुन्तकों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर 300 से ज्यादा विद्यार्थी मौजूद रहे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *