नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड का गणित का पेपर दोबारा नहीं कराने का फैसला किया है। बोर्ड ने यह फैसला ऐसे समय किया है, जब दिल्ली-हरियाणा के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भी मैथ्स का पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे। केंद्रीय शिक्षा सचिव ने भी कहा था कि जरूरत पड़ी तो सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में दोबारा परीक्षा होगी, क्योंकि पेपर यहीं लीक हुआ है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि सीबीएसई 10वीं के गणित का पेपर लीक होने की कथित खबरों पर हमने शुरुआती जांच की थी। छात्रों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने फैसला किया है कि दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में यह पेपर दोबारा नहीं कराया जाएगा।