-4 दर्जन से अधिक रचनाकारों का हुआ सम्मान
-कवियों ने काव्यपाठ कर बांधा समां’
नोएडा। रविवार को सेक्टर-126 स्थित किरण नादर म्यूजियम ऑफ़ आर्ट में देवप्रभा प्रकाशन गाजियाबाद द्वारा साझा काव्य संग्रह ‘कविता अविराम-2’ समेत 8 पुस्तकों का लोकार्पण, रचनाकार सम्मान व कविता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कविता अविराम-2 के अलावा जिन पुस्तकों का विमोचन किया गया, उनमें सीए महिम मित्तल की हृदय से आत्मा तक, अलका शर्मा की सतरंगी रे, श्रीवल्लभ धीश थपलियाल की श्रीकोट गाथा व स्मृति पटल, कवि-पत्रकार रवि अरोड़ा लिखित काव्य संग्रह हूक, निधि बंसल की शेड्स ऑफ इमोशंस एवं अहसास के झरोखे शामिल रहीं। निधि बंसल को देवप्रभा प्रकाशन की ओर से उनकी पुस्तकों पर रॉयल्टी की नकद राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थापित एवं नवोदित रचनाकारों ने अपनी कविताओं का मनमोहक पाठ किया। मंचासीन देश के कई हिस्सों से आए कवियों ने अपना काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने गीतों, गजलों, छंदों व हास्य कविताओं से उपस्थित श्रोताओं की खुब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मेरठ प्रांत के अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी कवयित्री ममता लड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ. कुमार संजय (डॉ. शैदा आराई) उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार और प्रमुख समाजसेवी सीए महिम मित्तल उपस्थित रहे। अन्य जिन नामचीन साहित्यकारों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दी, उनमें सुप्रसिद्ध कवि बाबा कानपुरी, सुप्रसिद्ध कवयित्री सुश्री मधु मोहिनी उपाध्याय, अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद भाटी, सुप्रसिद्ध कवयित्री भावना तिवारी, सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार प्रमोद कुमार कुश, मशहूर शायरा सोनिया अक्स सोनम, वरिष्ठ कवयित्री अलका शर्मा, सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुनहरी लाल ‘तुरन्त’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक डॉ चेतन आनंद ने किया। इस अवसर पर जिन कवियों का सम्मान किया गया, उनमें डॉ तूलिका सेठ, मनोज कामदेव, डॉ मधुबाला श्रीवास्तव, यशोदा जोशी, सपना सक्सेना दत्ता, पूनम सागर, सीमा सागर शर्मा, विनय विक्रम सिंह, हरमीत कौर, मीनाक्षी शर्मा, ज्योति उनियाल, सुरेंद्र शर्मा उदय, बिशन पपोला, अंजलि भारद्वाज चड्ढा, बीएल बत्रा अमित्र, अलका शर्मा, नरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, मंजुला मन, भूदेव सैनी, किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की मार्केटिंग मैनेजर अनुप्रिया पुरवार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
-कवियों ने काव्यपाठ कर बांधा समां’
नोएडा। रविवार को सेक्टर-126 स्थित किरण नादर म्यूजियम ऑफ़ आर्ट में देवप्रभा प्रकाशन गाजियाबाद द्वारा साझा काव्य संग्रह ‘कविता अविराम-2’ समेत 8 पुस्तकों का लोकार्पण, रचनाकार सम्मान व कविता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कविता अविराम-2 के अलावा जिन पुस्तकों का विमोचन किया गया, उनमें सीए महिम मित्तल की हृदय से आत्मा तक, अलका शर्मा की सतरंगी रे, श्रीवल्लभ धीश थपलियाल की श्रीकोट गाथा व स्मृति पटल, कवि-पत्रकार रवि अरोड़ा लिखित काव्य संग्रह हूक, निधि बंसल की शेड्स ऑफ इमोशंस एवं अहसास के झरोखे शामिल रहीं। निधि बंसल को देवप्रभा प्रकाशन की ओर से उनकी पुस्तकों पर रॉयल्टी की नकद राशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थापित एवं नवोदित रचनाकारों ने अपनी कविताओं का मनमोहक पाठ किया। मंचासीन देश के कई हिस्सों से आए कवियों ने अपना काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने गीतों, गजलों, छंदों व हास्य कविताओं से उपस्थित श्रोताओं की खुब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मेरठ प्रांत के अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुरी ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन जानी-मानी कवयित्री ममता लड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी डॉ. कुमार संजय (डॉ. शैदा आराई) उपस्थित रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार और प्रमुख समाजसेवी सीए महिम मित्तल उपस्थित रहे। अन्य जिन नामचीन साहित्यकारों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दी, उनमें सुप्रसिद्ध कवि बाबा कानपुरी, सुप्रसिद्ध कवयित्री सुश्री मधु मोहिनी उपाध्याय, अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव अरविंद भाटी, सुप्रसिद्ध कवयित्री भावना तिवारी, सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार प्रमोद कुमार कुश, मशहूर शायरा सोनिया अक्स सोनम, वरिष्ठ कवयित्री अलका शर्मा, सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुनहरी लाल ‘तुरन्त’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक डॉ चेतन आनंद ने किया। इस अवसर पर जिन कवियों का सम्मान किया गया, उनमें डॉ तूलिका सेठ, मनोज कामदेव, डॉ मधुबाला श्रीवास्तव, यशोदा जोशी, सपना सक्सेना दत्ता, पूनम सागर, सीमा सागर शर्मा, विनय विक्रम सिंह, हरमीत कौर, मीनाक्षी शर्मा, ज्योति उनियाल, सुरेंद्र शर्मा उदय, बिशन पपोला, अंजलि भारद्वाज चड्ढा, बीएल बत्रा अमित्र, अलका शर्मा, नरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, मंजुला मन, भूदेव सैनी, किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट की मार्केटिंग मैनेजर अनुप्रिया पुरवार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।