मेवाड़ में मची देशभक्ति गीतों व नृत्यों की धूम

– गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
-देश को प्यार करना सीखें-डॉ. गदिया
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में 73वें गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, कविताएं, नाटक व सम्भाषणों के जरिये अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देश को समर्पित की। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व वंदेमातरम से समारोह की विधिवत शुरुआत की। कोरोना वारियर्स को समर्पित नाटिका अत्यंत प्रशंसनीय रही। आकांक्षा, आसिफ एंड ग्रुप, राहुल, विनय सक्सेना, उत्कर्ष शर्मा, प्रियंका पाल, निधि मिश्रा, स्मुति, अंजलि, मुस्कान एंड ग्रुप, पलक, यश एंड ग्रुप सहित अनेक विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समां बांधा। कवि एवं पत्रकार डॉ. चेतन आनंद ने अपनी देशभक्ति कविताओं से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर डॉ. गदिया ने कहा कि आज देश आपसे बलिदान नहीं प्यार मांग रहा है। इसे प्यार दें और देशवासियों में प्यार बांटें। साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम करें और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत बनाएं। माना कि चिकित्सा, परिवहन, सड़क, जल, वायु, अनुसंधान, उद्योग, पर्यटन, मनोरंजन, संचार क्रांति आदि के क्षेत्र में हमने आशातीत प्रगति की है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से प्रगति का प्रतिशत बहुत कम है। इसलिए भारत में जनसंख्या कानून बनाना आवश्यक है। साथ ही लोग संविधान और कानून के जानकार बनें। कानून के हिसाब से प्रदत्त अधिकार व कर्तव्यों को जानें और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि पिछले 72 वर्षों में माना हमारे देश ने खूब तरक्की की है। लेकिन आज भी कुछ समस्याएं चुनौती बनकर हमारे सामने खड़ी हैं। जैसे-रोजगार, नारी सम्मान, सुरक्षा, देशभक्ति का जज्बा, युवाओं को सही दिशा देने वाली शिक्षा, मीडिया की भूमिका आदि। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का सामना डटकर करना होगा। इसके लिए एकजुट होकर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। कुशल संचालन उत्कर्ष शर्मा और कृतिका आनंद ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को कोरोना के मद्देनजर पूरे एहतियात के साथ आयोजित किया गया।  

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *