सभी मोतियाबिंद मरीजों का पूर्णिमा नेत्रालय में 16 जनवरी को होगा
तेजस्विनी के नेत्र जांच शिविर में पचासी मरीजों की जांच, 32 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए
तेजस्विनी ट्रस्ट गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं : अंकिता सिन्हा
जमशेदपुर। तेजस्विनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एवं सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के सहयोग से मानगो दाई गुडडू शिव मंदिर के परिसर में रविवार को पांचवा नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया । पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर अरुण साहा, सरिता सिंह, अनीता महतो द्वारा 85 स्त्री एवं पुरुष की आग जांच हुई, उसमें 32 स्त्री पुरुषों में मोतियाबिंद पाया गया। 32 मरीजों का ऑपरेशन ब्रह्मानंद पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल 16 जनवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेविका व कवयित्री अंकिता सिन्हा ने कहां कितने से सुनिए सोशल वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष पॉली डे और उनकी टीम द्वारा गरीब और जरूरतमंदों के लिए सेवाकिया जा रहा है। यह संस्था गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी मनुष्य के लिए नेत्र का उसके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। संस्था की ओर से या पांचवा नेत्र जांच शिविर है। इस शिविर में मुख्य रूप से  सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री शिवपूजन सिंह, संस्था के अध्यक्षा श्रीमती पाली दे, सुमोना चौधरी, कवित्री अंकिता सिन्हा, पूर्वी दत्ता, मीनू ओझा, शिबू ओझा, ठाकुर दयाल बोस, रीता  बोस, रीता दास आदि मौजूद थे।
News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *