अरिहंत ट्रस्ट ने सरकारी स्कूल की 504 बच्चियों को बाँटे मास्क

गाजियाबाद। अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशल ट्रस्ट ने कोरोना से बचाव के लिए एमबी गल्र्स स्कूल की 504 गरीब बच्चियों को मास्क बाँटे और उन्हें कोरोना से बचने के टिप्स भी दिये। बच्चियों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नये नारे ‘अब दवाई भी और कड़ाई भी’ से अवगत कराया। ये मास्क अरिहंत ट्रस्ट द्वारा ही स्कूल में संचालित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र में बनवाये गये और गरीब बच्चियों में बांटे गये। ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि एमबी गल्र्स स्कूल में ट्रस्ट की ओर से पिछले दो सालों से मुफ्त कंप्यूटर व सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। एक हजार से अधिक गरीब बच्चियों को इसमें प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण देने का उद्देश्य गरीब बच्चियों को स्वावलम्बी बनाना है। डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि पिछले चार साल से उनका ट्रस्ट समाज के गरीब व असहाय लोगों के उत्थान के लिए सेवारत है। ट्रस्ट की ओर से पर्यावरण संरक्षण व आहार, विचार और स्वास्थ्य एवं चलो गाँव की ओर विषय पर बड़े सेमिनार आयोजित किये जा चुके हैं। देश की जनसेवा से जुड़ी अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया है। ट्रस्ट की ओर से करहैड़ा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में 500 गायों को चारा व गुड़ खिलाया गया। साहिबाबाद की श्रीराम कालोनी स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को स्टेशनरी का सामान तो हिन्डन नदी किनारे स्थित कोढ़ी आश्रम में फल व मिष्ठान का वितरण किया गया। गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये हैं।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *