नोएडा। सेक्टर-22 स्थित लिटिल एंजल प्ले एवं नर्सरी स्कूल ने अपना चौथा वीर्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम व नाटिका प्रस्तुत कर कार्यक्रम मे आए अभिभावकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत गुरूमंत्र के साथ हुई। इसके बाद स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया गया। नन्हें बच्चों ने नाटक कर अपने साथियों व परिजनों को संदेश देने की कोशिश की सबकी अपनी अपनी खासियत होती है। बम-बम बोले पर बच्चें खूब थिरके। इस बीच स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिवावकों ने अपने अनुभवों को भी शेयर किया। शो एंड टेल में प्ले कक्षा के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की अध्यापिकायें मुख्य अतिथि के साथ थिरकीं।
कार्यक्रम मे स्कूल के चेयरमेन राजेन्द्र जोशी प्रधानाचार्या दिक्षा जोशी, समाज सेविका रेखा शर्मा, डिम्पल आन्नद, रवि गोयल, विनोद समेत बहुत से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिकाओं ने आरती, अमीता, अजीमा, नेहा व चांदनी ने अपना सहयोग दिया।
9818795721