एबीईएस इंन्जीनियरिंग काॅलेज, गाजियाबाद में संवाद थिएटर ग्रुप के छात्रों ने श्स्वदेश दीपक की कहानी पर आधारित नाटक ‘काल कोठरी‘ की प्रस्तुति मानस भदौरिया और उदित गोयल के निर्देशन में की। कहानी में वर्क-लाइफ बैलेंस को दर्शाया गया है। मुख्य पात्र के बेटे की मृत्यु के बावजूद भी, वह एक हास्य नाटक का हिस्सा बनता है। नाटक के अध्यक्ष वरुण शर्मा ने तथा संवाद के मुख्य सदस्य अनमोल जैन, सुरेखा घंघस, ऋतिक खंडेलवाल, श्वेतांश गौर, मानसी कौशिक, इशिता और पलक खरे ने रिहर्सल से फाइनल डे तक कडी़ मेहनत की। दर्शकों की मांग पर नाटक को दो दिन में 1 घंटे 40 मिनट की अवधि में दिखाया गया। 800 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने इस नाटक को देखा। संस्थान के सभागार में नीरज गोयल, सचिन गोयल, राजश्री गोयल उपस्थित रहे। संवाद थिएटर ग्रुप के संस्थापक शुभम गुप्ता, आयुष गोयल, योगेश शर्मा नाटक के दर्शक बने तथा संवाद के एलुमिनी तनय, विशाल, सोमेंद्र आर्य ने भी नाटक को सराहा।