विद्या भारती स्कूल में गांधी जयंती एन्टी पाॅलिथीन डे के रूप में मनाई

प्लास्टिक रूपी राक्षण को चुनौती देने की अपील की
गाजियाबाद। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्या भारती स्कूल में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ ‘एन्टी पाॅलिथीन डे’ के रूप में मनाई गई। जिसमें प्लास्टिक रूपी राक्षस को चुनौती देने की अपील की गई तथा भविष्य में प्लास्टिक से बनी चीजों को इस्तेमाल न करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जनरल वी. के. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सी.ओ. राकेश मिश्रा, गाजियाबाद एवं योगाचार्य यश पाराशर रहे। समाज में पाॅलिथीन का उपयोग बंद कराने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे बैबी शो, फैन्सी ड्रेस, रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो तथा वेस्ट इनोवेटिव आइडिया आॅफ पाॅलिथीन यूज रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न माध्यमों से पाॅलिथीन का प्रयोग न करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर विद्या भारती स्कूल के छात्रों द्वारा एक कव्वाली, माइम शो तथा नृत्य की एजूकेशनल प्रस्तुति की गयी। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने कहा कि समाज को जागरूक करना है, पाॅलीथीन का प्रयोग बन्द करें, यह प्रचार करने में बच्चे सबसे बड़ा माध्यम हैं। प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन में बेहतरीन माध्यमों का प्रयोग किया है। समाज का पर्यावरण सुरक्षित करना है तो पाॅलीथीन का प्रयोग बन्द करना ही होगा। इसके अलावा मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस तथा विद्या भारती स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक तथा माइम शो की प्रस्तुति की, जिसमें पाॅलीथीन से हानियों के बारे में अवगत कराया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा ही 12 फीट का प्लास्टिकरूपी राक्षस तथा 20 ग 20 फीट का कारपेट बनाया गया। इस अवसर पर ब्रिज विहार की वर्तमान निगम पार्षद पूनम त्यागी, पूर्व निगम पार्षद गोपालदत्त करगेती, समाजसेवी शशि खेमका, डबल स्टोरी ब्रिज विहार रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियशन के अध्यक्ष हरेन्द्र नागर, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियशन सी-ब्लाॅक के अध्यक्ष लल्लन सिंह, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियशन, डी-ब्लाॅक, ब्रिज विहार के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय त्यागी, सी-ब्लाॅक सूर्यनगर वेलफेयर एसोसियशन के सदस्य जे. के. अग्रवाल, गीतन लूथरा, शरद अग्रवाल, चन्द्रनगर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसियशन (ए एण्ड बी ब्लाॅक) की अध्यक्ष रीता सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के आदित्य ढाका सहित अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को इनाम एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया। इस अवसर पर छात्रांे के माता-पिता तथा विद्या भारती स्कूल की समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *