होनहार बालक-बालिकाओं ने किया कमाल
डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में आयोजित एक दिवसीय जोनल तैराकी प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका वर्ग) में दिल्ली-एनसीआर जोन से 13 स्कूलों के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य वीके. चोपड़ा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा में खेलकूद की आवश्यकता है। इस प्रकार के आयोजन एकता, सौहार्द्र एवं वसुधैव कुटुंबकम की भावना को बढ़ाते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलकूद में उत्साहपूर्ण भाग लेने का आग्रह किया।
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे-
100 मीटर फ्री स्टाइल- इस मुकाबले में डीएवी स्कूल, सेक्टर 14 फरीदाबाद के देवेश चैधरी प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर के सूर्यांश तोमर द्वितीय तथा डीएवी नोएडा के अंश नायाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर फ्री स्टाइल- इस मुकाबले में देवेश चैधरी डीएवी सेक्टर 14 फरीदाबाद प्रथम, आर्यन चिकारा डीएवी राजेंद्र नगर साहिबाबाद द्वितीय तथा कृष नंदा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
1500 मीटर फ्री स्टाइल- हृदय चिकारा डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर प्रथम, कृष डीएवी स्कूल मॉडल टाउन दिल्ली द्वितीय तथा देव खोखर डीएवी स्कूल गुरुग्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर बैक स्ट्रोक- इस मुकाबले में डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद के मानव वर्मा प्रथम, हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली के पनुश द्वितीय तथा डीएवी स्कूल सेक्टर 14 गुरुग्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बैक स्ट्रोक- इस मुकाबले में डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद के मानव वर्मा, डीएवी स्कूल गुरुग्राम के देव खोखर द्वितीय तथा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली के यथार्थ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर बटरफ्लाई- इस मुकाबले में रिष्यंत सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर प्रथम, समर भारद्वाज डीएवी स्कूल सेक्टर 14 गुरुग्राम तथा यश हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली ने तृतीय स्थान हासिल किया।
200 मीटर बटरफ्लाई- इस मुकाबले में सूर्यांश तोमर डीएवी राजेंद्र नगर साहिबाबाद प्रथम, वीरेन मित्तल डीएवी स्कूल गुरुग्राम द्वितीय तथा तनुश अरोरा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली तृतीय स्थान पर रहे।
400 वक्तिगत मेडल- इस मुकाबले में आर्यन चिकारा डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर प्रथम, ऋषभ सिंह डीएवी स्कूल सेक्टर 14 गुरुग्राम द्वितीय तथा सुषेन वत्स डीएवी पब्लिक स्कूल विकासपुरी दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे-
100 मीटर फ्री स्टाइल-डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद की अंशिता प्रथम, सुरभि शर्मा डीएवी स्कूल पुष्पांजलि दिल्ली द्वितीय तथा प्रज्ञा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर फ्री स्टाइल- डीएवी स्कूल पुष्पांजलि दिल्ली की सुरभि शर्मा ने प्रथम तथा डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर की प्रियांशी त्यागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर फ्री स्टाइल- डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर साहिबाबाद की प्रियांशी त्यागी ने प्रथम तथा डीएवी स्कूल मॉडल टाउन दिल्ली की दीपांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर बैक स्ट्रोक-अंशिता कथैत डीए वीपब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर प्रथम, प्रज्ञा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली द्वितीय तथा भव्य गुप्ता डीएवी स्कूल मौसम विहार दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर बैक स्ट्रोक- प्रज्ञा शर्मा हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली प्रथम तथा प्रियांशी त्यागी डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर बैक स्ट्रोक-सिमरन सिंह डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर ने प्रथम स्थान तथा ट्रिमन कौर हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर बटरफ्लाई- इस मुकाबले में वेन्य गौतम डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर प्रथम, जिया हंसराज मॉडल स्कूल दिल्ली द्वितीय तथा भव्य गुप्ता डीएवी स्कूल मौसम विहार दिल्ली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।