गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स की फेडरेशन के तत्वाधान में सभी टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स की बैठक शहर के होटल रैडिसन में आयोजित की गयी। बैठक में फेडरेशन के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी कॉलेज के चेयरमैन एवं ट्रस्टी का स्वागत किया। बैठक में टेक्निकल इंस्टीट्यूशन्स की अनेक समस्याओं के विषय में विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से कम दाखिले, इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस, एवं दूसरे अनेक विषयो पर चर्चा हुई। महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने फेडरेशन को और मजबूत बनाने एवं सभी संस्थाओ की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। डॉ. जैन ने बताया की एकजुटता से ही किसी भी समस्या का हल निकाला जा सकता है, इसीलिए सभी संस्थान एकजुट रहे और फेडरेशन के द्वारा उठाये गए किसी भी कदम का भरपूर एवं मजबूती से समर्थन करे। फेडरेशन के महासचिव डॉ. अतुल कुमार जैन ने सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया कि फेडरेशन के एक सदस्य दिनेश गोयल-चेयरमैन, राजकुमार गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स गाजियाबाद को स्नातक एमएलसी का टिकट मिला है, उसमें सभी टीचर्स, स्टाफ उनके परिवार के सदस्य, एवं और सभी नागरिक जो 2016 से पहले के ग्रेजुएट हंै अपने वोट देंगे। इस मोके पर दिनेश गोयल को सभी उपस्थित सदस्यों ने बधाई दी। पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। बैठक में डॉ. अतुल कुमार जैन के अलावा राकेश गर्ग, दिनेश गोयल, वाईके गुप्ता, गिरधर गुलाटी, महेंद्र अग्रवाल, अतुल भारद्वाज, अतुल मंगल, सुधा सिंह, नीरज गोयल, राकेश छारिया, पुनीत अग्रवाल, जयदेव तोमर, देवेंद्र नारंग, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।