विद्या भारती स्कूल में लिटिल मास्टर शेफ ने दिखाये जलवे

विद्या भारती स्कूल में लिटिल मास्टर शेफ ने दिखाये जलवे
पहली बार हुआ आयोजन, विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

गाजियाबाद। सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्या भारती स्कूल में इन्टर स्कूल लिटिल मास्टर शेफ, कुकिंग विदआउट फ्लेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 40 बच्चों ने उनके अभिवावकों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को खाने-पीने की चीजों के बारे पता लगता है और उनकी रूचि जागृत होती है। बच्चों को उनके द्वारा बनाए गए खाने से मिलने वाली पोषण मूल्य के बारे में भी जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के शुरूआती दौर में बच्चों के साथ उनके मम्मी-पापा ने डिश बनाने में उनकी सहायता की, लेकिन जजमेंट के दौरान बच्चों से उनकी डिश के पोषण मूल्यों के बारे में पूछा गया।

लिटिल चेम्प्स विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी सिक्का ने कहा इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिएं। इससे बच्चों में उनकी अभिव्यक्ति की जिज्ञासा बनी रहे। ‘यमी विद ममी’ प्रतियोगिता में शुभ चड्ढा ने प्रथम, रिद्धि अग्रवाल ने द्वितीय एवं तारूषी गौड़ व सादगी आनन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘मेजीकल मोकटेल’ प्रतियोगिता में आदविक जैन ने प्रथम, ईशान जुनेजा ने द्वितीय एवं स्पर्श विन्दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘लिटिल टून्स’ प्रतियोगिता में कुश वाष्र्णेय ने प्रथम, आरव शर्मा ने द्वितीय एवं बंशी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘स्पेशल लिटिल सिन्गर’ में अविक कुमार ने ‘चन्ना मेरे आ…’ गाकर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मास्टर शेफ प्रतियोगिता एवं कार्टून्स प्रतियोगिता में बच्चों एवं अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। कोई सिंघम बनकर आया, कोई स्पाइडरमैन तो कोई सिन चैन एवं कोई हवा में वेटमेन बनकर उड़ रहा था। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्या, अभिभावक एवं विद्या भारती स्कूल का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रीति शर्मा, साक्षी अग्रवाल एवं विनीता शर्मा ने किया।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *