विद्या भारतीय स्कूल में फैन्सी ड्रेस व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
गाजियाबाद। विद्या भारती स्कूल सूर्यनगर में ‘‘पेनोरामा’’ अन्तर्विद्यालय फैन्सी डेªस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्री नर्सरी, नर्सरी व के.जी. के नन्हें-मुन्हे बच्चों के लिए आयोजित किया गया। इसमें आसपास क्षेत्र के विद्यालय जिनमें शालीमार प्री-प्राइमरी, डेकोरम, टाइनीफेव, सनराइस, बड्स एण्ड कब्स, ए-टू-जेड, चेम्सबैली आदि 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रंग-भरो प्रतियोगिता, इंगलिश रेसीटेशन, क्राफ्ट पेपर, फैन्सी ड्रेस, शो एण्ड टैल तथा वैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से रहीं। बच्चों ने अपनी कला को सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। फैन्सी डैªस में छात्रों ने बादल, बूँद, पृथ्वी, पेड़ तथा पानी जैसे पर्यावरण सम्बंधी काॅस्ट्यूम का प्रदर्शन किया जबकि शो एण्ड टैल में अधिकतर छात्रों ने हेल्दी फूड बनकर उनका महत्व दर्शाया। इस अवसर पर सूर्यनगर एज्यूकेशनल सोसायटी के महासचिव डाॅ. आलम अली सिसोदिया ने कहा कि बच्चों का प्राथमिक स्तर पर ही विकास आवश्यक है। वर्तमान में किए गए प्रयोग भविष्य का निर्माण करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. मंजूषा जोशी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन्हीं में भविष्य के कलाकारों का निर्माण होता है। बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि 2 वर्ष के बच्चों के लिए इस तरह का प्लेटफार्म मिलना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में रीमा कपूर, कामिनी शर्मा, आकांक्षा भाटिया, निष्ठा नारंग, नीति वर्मा, मीनाक्षी एवं आशु रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन रीना सेठ, श्वेता वत्स एवं श्रुति सेठ तथा संयोजन अमिता महरोत्रा एवं विनीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में, विजेता प्रतिभागियों को ट्राॅफी एवं सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया।